टॉम क्रूज संग समय बिताएंगी केटी होम्स

टॉम क्रूज संग समय बिताएंगी केटी होम्स

टॉम क्रूज संग समय बिताएंगी केटी होम्स  लास एंजिल्‍स : हॉलीवुड नायिका केटी होम्स अपने पूर्व पति टॉम क्रूज के साथ कुछ समय बिताने वाली हैं। यह उनकी `थैंक्सगिविंग` मुलाकात होगी। केटी और क्रूज 2005 में मिले थे और एक साल बाद 2006 में उन्होंने शादी कर ली थी।
इस साल अगस्त में एक-दूसरे से अलग हुए हॉलीवुड दम्पति अपनी छह वर्षीया बेटी की खातिर कुछ समय साथ बिताना चाहते हैं।

`ओके` पत्रिका ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केटी व क्रूज अपनी बेटी को यह जताना चाहते हैं कि वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और अच्छे अभिभावक भी हैं। वह इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि उनकी बेटी छुट्टियों का मजा ले सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 12:34

comments powered by Disqus