Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 09:24

लॉस एंजिलिस: पॉप स्टार जस्टिन बीबर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ऐसी शख्सियत बन गए हैं जिनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ट्विटर के बादशाह बीबर ने पिछली बार की रिकॉर्ड होल्डर लेडी गागा को पछाड़ कर यह खिताब हासिल किया है।
कनाडाई पॉप स्टार बीबर के इस समय 33,315,521 फॉलोवर्स हैं जो गागा के 33,315,459 फॉलोवर्स से कहीं ज्यादा हैं।
एसशोबिज की खबर के अनुसार, ‘ब्वायफ्रेंड’ के गायक के औसतन 40,055 फॉलोवर्स रोज बनते हैं जबकि गागा की सूची में रोजाना लगभग 20,495 फॉलोवर्स जुड़ते हैं।
बीबर और गागा पिछले काफी समय से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्रिटी के खिताब के लिए आपस में स्पर्धा कर रहे हैं।
गागा मार्च 2008 में ट्विटर पर आई थीं जबकि बीबर उनसे एक साल बाद इस साइट पर सक्रिय हुए थे। गागा ने उस समय ब्रिटनी स्पीयर्स को पीछे छोड़ते हुए अगस्त 2010 तक अपने 57 लाख फॉलोवर्स बना लिए थे।
इस साल जनवरी तक गागा और बीबर के फॉलोवर्स की संख्या का अंतर काफी कम रह गया था। अब आए नतीजों पर गागा ने प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी, ‘‘जस्टिन बीबर और उनके प्रशंसकों पर मुझे गर्व है। आपके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती देख मैं खुश हूं। आप इसके काबिल भी हैं।’’ रोजाना फॉलोवर्स की संख्या के आधार पर आंकड़े जारी करने वाली ट्विटरकाउंटर डॉट कॉम के अनुसार, इस साइट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर कैटी पेरी हैं। उनके लगभग 314 लाख फॉलोवर्स हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 09:24