Last Updated: Friday, September 7, 2012, 20:44

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किंग साइट की तकनीकी गडबड़ियों से परेशान हैं और अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि वह स्थिति को सुधार लें नहीं तो वह इससे हट जाएंगे।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ट्विटर और टंबलर पर लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ने में दिक्कत होती है, मैंने इस संदर्भ में नेटवर्किंगसाइट को लिखा है, कि वह इसे सुधार लें, अन्यथा मैं किसी अन्य नेटवर्किंगसाइट में चला जाउंगा। ’’ 69 वर्षीय अभिनेता ने लिखा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट की तकनीकी गड़बडियों के कारण उन्हें इनसे हटना पड़ रहा है और वह इससे परेशान हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे प्रतिक्रिया देने में परेशानी होती है। मेरा ब्लॉग गायब हो जाता है और इस प्रकार की असुविधाएं बर्दाश्त नहीं कर सकता।’’ बच्चन ने बताया, ‘‘सोशल नेटवर्किंग साइट्स को दोबारा खंगाल रहा हूं। मैंने कुछ समय के लिए इनका उपयोग किया, इनमें तकनीकी गडबड़ियां हैं । वैसे इस प्रकार की कई अन्य नेटवर्किंग साइट्स भी हैं। ’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 19:17