Last Updated: Wednesday, August 10, 2011, 06:08

माइक्रो ब्लागिंग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शकीरा सातवीं सबसे लोकप्रिय हस्ती बन गई हैं. इस कोलंबियाई गायिका के वर्तमान में ट्विटर पर करीब 74.2 लाख फोलोअर हैं.
ईएफई समाचार ऐजेंसी के मुताबिक ट्विटर द्वारा इकट्ठे किए गए आंकड़े बताते हैं कि शकीरा ने ट्विटर पर एश्टन कचर, टेलर स्विफ्ट और ओपराह विनफ्रे जैसी हस्तितयों को पीछे छोड़ दिया है.
वैसे हालीवुड स्टार लेडी गागा, जस्टिन बीबर, कैटी प्राइस, अमेरिकी राष्ट्रपती बराक ओबामा और ब्रिटनी स्पीयर्स के ट्विटर प्रशंसकों की संख्या अब भी शकीरा से ज्यादा है.
वहीं शकीरा से फेसबुक के जरिए 3.8 करोड़ प्रशंसक जुड़े हुए हैं, जबकि यू-ट्यूब पर एक अरब से ज्यादा लोगों ने उनके वीडियो देखे व गीत सुने हैं.
First Published: Wednesday, August 10, 2011, 11:41