Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 12:19
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: टीवी पर फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के प्रसारण पर जारी रोक से पूरा बॉलीवुड परेशान रहा। सबसे ज्यादा इसकी चिंता फिल्म की अदाकारा विद्या बालन को हुआ है। एक समाचार पत्र के दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि प्राइम टाइम में इसके प्रसारण को रोका जाना गलत है।
विद्या ने कहा, यह सरकार द्वारा लिए गए फैसले को खुद चुनौती देता है क्योंकि जिस सरकार ने इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा उसी का मंत्रालय इस पर रोक लगा रहा है। इससे ज्यादा आश्चर्य की बात तो सेंसर बोर्ड ने किया। जिस सरकार के अंतर्गत यह बोर्ड आता है उसी ने इसे टीवी के प्रसारण के लिए भी हरी झंडी दी थी। अब इस पर सब को आपत्ति है।
उन्होंने आशा जताई कि जल्द इस पर सरकार की नींद खुलेगी और फिल्म उद्योग को फिर से इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसस पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले रविवार को फिल्म को प्राइम टाइम में दिखाए जाने संबंधी एक सूचना चैनल को जारी किया था।
वहीं बॉलीवुड में भी इस फैसले पर हैरानी जताई गई और लगभग सभी लोगों ने सरकार के इस कदम की आलोचना की।
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 18:02