'डाक्टरों पर पूरा भरोसा, नहीं जाउंगा अमेरिका' - Zee News हिंदी

'डाक्टरों पर पूरा भरोसा, नहीं जाउंगा अमेरिका'

नई दिल्ली : मुंबई के सेवेन हिल अस्पताल में इलाज करा रहे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि भारतीय डाक्टर किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं और उन्हें अमेरिका में आपरेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है।

 

हाल ही में पेट का आपरेशन कराने वाले अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे अमेरिका में आपरेशन कराने के लिये कई सुझाव आ रहे हैं । नहीं । भारतीय चिकित्सा जगत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।

 

‘विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारतीय डाक्टर कम प्रतिभावान नहीं हैं । हां यह बात सही है कि कुछ ऐसे विभाग हैं जहां पश्चिम देशों को महारत हासिल है । लेकिन मैंने भारतीय डाक्टरों और हमारे देश के चिकित्सा जगत पर विश्वास करने का फैसला किया है..मैं अपने फैसले से खुश हूं।’’ गौरतलब है कि वर्ष 1982 में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग करने के दौरान मारधाड़ के एक दृश्य में अमिताभ बच्चन घायल हो गये थे जिसका इलाज कराने के लिये उन्हें अमेरिका जाना पड़ा था।

 

इस बीच अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने के लिये दुआओं का सिलसिला जारी है जिसमें आम आदमी से लेकर फिल्मी सितारे भी शामिल हैं ।

 

बालीवुड स्टार रितिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अमित अंकल आप जल्द स्वस्थ हों यही कामना है । मैं दुआ करता हूं कि मेरा शुभकामना संदेश आपके दर्द को खत्म कर देगा । वहां बेहद अच्छे डाक्टर हैं जो आपका इलाज कर रहे हैं । हमारी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।’ चारों तरफ से मिल रही दुआओं से अभिभूत अमिताभ ने कहा,  ‘कुछ रिपोर्ट ऐसी हैं कि मेरी चिंताजनक स्थिति में सुधार हुआ है । आपकी प्रार्थनायें काम कर रही हैं । आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 00:46

comments powered by Disqus