Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 07:43
मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म डायन के लिये लिया गया है। इसमें कल्कि के साथ इमरान हाशमी भी भूमिका निभायेंगे।
खबर है कि कल्कि से पहले इस रोल को रानी मुखर्जी और विद्या बालन को भी ऑफर किया गया था पर दोनों ने ही इसे ठुकरा दिया। कल्कि ने पत्रकारों को बताया, ‘ यह एक अदृश्य शक्ति पर आधारित फिल्म है।
यह हॉरर फिल्म नहीं है।’ विशाल भारद्वाज के साथ कल्कि पहली बार काम कर रही हैं। उन्होंने विशाल की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘ विशाल बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। वह अनेक फन में माहिर हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहेगा। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 13:13