Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 10:08
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी डिज्नी चैनल पर आने वाले बच्चों के एक कार्यक्रम में कविता पाठ करती नजर आएंगी। वहीं ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म से चर्चित हुए अभिनेता ओमी वैद्य भी इसी चैनल के एक खानपान आधारित कार्यक्रम में एक पात्र को अपनी आवाज देंगे।
क्रिसमस की छुट्टियां जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डिज्नी चैनल दो नए कार्यक्रम ‘अ पोएम इज’ और ‘टेस्टी विद शेफ जेफ्रोंक’ पेश करने जा रहा है। ये कार्यक्रम 19 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। इन्हें प्रतिदिन कई बार दिखाया जाएगा। ‘अ पोएम इज’ एनिमेटेड सीरिज है जिसमें बच्चों के लिए कविताएं होंगी। ये कविताएं ‘डंबो’, ‘बम्बी’ और ‘लेडी एंड दि ट्रैंप’ जैसी डिज्नी की प्रसिद्ध फिल्मों के दृश्यो के साथ पेश की जाएंगी।
इन कविताओं को शबाना हिन्दी में सुनाएंगी। वहीं तमिल और तेलगू में अभिनेत्री-निर्देशक सुहासिनी रत्नम इसे सुनाएंगी। शबाना ने कहा कि बच्चों को कविता लिखना और पढ़ना अच्छा लगता है। इससे उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है। कविता सीखने, याद करने और दूसरों के साथ साझा करने का माध्यम है।
‘टेस्टी विद शेफ जेफ्रोंक’ से बच्चों को अपने परिवार को खाने पकाने में मदद करने का प्रोत्साहन मिलेगा। ओमी वैद्य ने जेफ्रोंक के पात्र को अपनी आवाज दी है। वैद्य ने कहा कि बच्चे बचपन से ही खाना पकाते देख आनंदित होते हैं। बच्चों को इस कार्यक्रम में बहुत मजा आएगा और इससे सीखने को भी मिलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:38