डिनर डेट की नीलामी करेंगी जेसिका पार्कर

डिनर डेट की नीलामी करेंगी जेसिका पार्कर

न्यूयार्क : तूफान सैंडी से पीड़ितों के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य से अमेरिकी अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर अपने और टेलीविजन कार्यकारी एंडी कोहेन के साथ ‘डिनर डेट’ पर जाने की नीलामी कर रही हैं।

न्यूयार्क पोस्ट आनलाइन के मुताबिक इस नीलामी का आयोजन चैरिटीफोक्सडाटकॉम की ओर से किया जा रहा है। इससे प्राप्त धन तूफान पीड़ितों के लिए सहायता प्रयासों को और कम्युनिटी फूड बैंक आफ न्यू जर्सी को जाएगा।

इस प्रयास में हिस्सा लेने वाली अन्य अभिनेत्रियों में सेलेना गोमेज भी शामिल हैं जो अपने म्युजिक वीडियो में एक भाग्यशाली प्रशंसक को बतौर मेजवान पेश होने का मौका देंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 10:53

comments powered by Disqus