Last Updated: Friday, December 16, 2011, 18:03
लंदन : गायिका सेलिन डियोन का कहना है कि उन्हें जूतियों को लेकर जुनून है और उनके पास विभिन्न तरह की जूतियों के 3000 से ज्यादा जोड़े हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, ‘माई हार्ट विल गो ऑन’ की हिट गायिका ने कहा कि वह खुद को नई जूतियों को खरीदने से रोक नहीं पातीं। उन्हें इसका पछतावा भी नहीं होता क्योंकि यह उनकी एकमात्र बुराई है।
डियोन ने कहा, ‘अगर आपके पास 600 जोड़ी जूतियां हैं तो आपको लोग पागल समझेंगे लेकिन मेरे पास तो 3,000 जोड़ी जूतियां हैं। कुछ लोग मादक पदार्थ लेते हैं और मैं जूतियां खरीदती हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 23:33