डेप को घुड़सवारी सीखने में आ रही मुश्किल

डेप को घुड़सवारी सीखने में आ रही मुश्किल

डेप को घुड़सवारी सीखने में आ रही मुश्किल लंदन : अभिनेता जॉनी डेप को अपनी नई फिल्म ‘द लोन रेंजर’ के लिए घुड़सवारी सीखने में बहुत दिक्कत आ रही है और वह बार बार गिर जाते हैं।

कान्टैक्टम्यूजिक की खबर के मुताबिक, उनकी नई फिल्म के निर्माताओं को चिंता है कि हाल ही में वैनेसा पाराडिस से अलग हुये 49 वर्षीय अभिनेता डेप घुड़सवारी के दौरान गिरते रहे तो उन्हे चोट पहुंच सकती है।

एक सूत्र के अनुसार, यह जॉनी के लिए परेशानी का सबब है। वह सारे स्टंट्स खुद करना चाहते हैं। लेकिन निर्माताओं को डर हैं कि उन्हें कहीं ज्यादा चोट न पहुंच जाए।

फिल्म में टोन्टो की भूमिका कर रहे डेप ने हाल ही में कहा था कि उनका चरित्र और वेशभूषा किर्बी सैटलर की एक पेंटिंग पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 14:05

comments powered by Disqus