Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 13:11

लंदन : हॉलीवुड की अदाकारा सलमा हाएक का कहना है कि 1992 में आई उनकी फिल्म ‘डेस्पेराडो’ में अभिनेता एंटोनियो बैंडरेस के साथ एक निर्वस्त्र दृश्य की शूटिंग से पहले वह रो पड़ी थीं।
सन ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि 46 वर्षीय सलमा ने फ्रांसीसी अरबपति फ्रांसिस्को हेनरी पिनॉल्ट से विवाह किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इस बात की चिंता थी कि उनके अभिभावक जब फिल्म देखेंगे तो क्या सोचेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी फिल्म में मैं पहली बार काम कर रही थी। मैं जानती थी कि मुझे करना होगा। डेस्पेराडो में मेरे लिए एंटोनिया के साथ लव सीन करना बहुत मुश्किल था, वह भी निर्वस्त्र हो कर। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 10:54