Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 17:48
मुंबई : फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी ‘डॉन-2’ पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगा कर इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए बंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह और न्यायमूर्ति रौशन दाल्वी की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई गुरुवार के लिए तय की है।
नरिमन हिरानी के कानूनी वारिसों ने इससे पहले भी एक याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय के पास आने में हुई देरी का हवाला देकर 19 दिसंबर को खारिज कर दिया था। वर्ष 1978 में प्रदर्शित हुई ‘डॉन’ के अधिकार हिरानी के पास ही हैं।
बुद्धवार को ‘नरिमन फिल्म्स’ और हिरानी परिवार की ओर से इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की। याचिका में ‘डॉन-2’ पर ‘डॉन’ की सांकेतिक धुन, उसके गानों, पटकथा और किरदारों का इस्तेमाल कर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
नरिमन हिरानी का दावा है कि ‘डॉन’ को फिर से बनाने का अधिकार वर्ष 2005 में साझा किया गया था, जो सिर्फ वर्ष 2009 तक ही लागू था। उन्होंने 200 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 23:19