Last Updated: Monday, March 26, 2012, 11:17
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने यह कहकर खलबली मचा दी है कि जब कभी वो तनाव में रहती हैं अपने बॉयफ्रेंड से सेक्स करने के बाद वे इससे मुक्त हो जाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा ने कहा कि यदि आप बिस्तर पर खुश नहीं हैं तो कहीं खुश नहीं रह सकते हैं।
गौतरलब है कि टीवी एक्टर कृष्णा से कश्मीरा का लंबे समय से रोमांस चल रहा है और फिलहाल कश्मीरा का शादी करने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले ब्रेड लिस्टरमैन से विवाह कर तलाक ले चुकी कश्मीरा का शादी में भी यकीन है, लेकिन उनका दोबारा शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
कश्मीरा कहती हैं, मैं खुद को डी-स्ट्रेस करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोती हूं और उसके साथ सेक्स करती हूं। अगर कोई बेड पर खुश नहीं हैं तो कहीं भी खुश नहीं है। फिर भी वो शादी जैसे बंधन में कितना विश्वास करती हैं। वाह कश्मीरा वाह!
First Published: Monday, March 26, 2012, 16:52