Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 12:51
लॉस एंजिलिस : ‘मामा मिया’ स्टार एमांडा सिफ्राइड ने अपने बॉयफ्रेंड और रीयल एस्टेट अधिकारी एंड्रयू जॉबलोन से ब्रेक-अप कर लिया है।
‘लाइफ एंड स्टाइल’ पत्रिका के मुताबिक, 26 साल की अदाकारा के इससे पहले यार्न फिलिप्स और डॉमिनिक कूपर से संबंध रहे हैं। एंड्रयू के साथ उनके संबंध चार महीने चले। एक सूत्र ने बताया, ‘उनके संबंध खत्म हो चुके हैं। एंड्रयू ने नए साल का जश्न आस्पेन में मनाया और वह वहां नही थीं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 20:21