Last Updated: Monday, April 30, 2012, 05:49
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट ने सुपर स्टार का तमगा तो हासिल कर लिया लेकिन इस दौरान वह तन्हा हो गयी हैं।
हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘ट्विलाइट’ के अपने सह अभिनेता रॉबर्ट पेटिंसन के साथ डेटिंग कर रही 22 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं अपनी जिंदगी से लोगों को बेदखल कर रही हूं।
स्टीवर्ट ने कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं प्रयास नहीं करती हूं और मुझमें विरोधाभास है। मैं इस तरह की नहीं हूं। वास्तव में मैं लोगों से प्यार करती हूं। मैं अधिक लोगों से मिलना पसंद करती हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 11:19