तब विद्या बालन को नहीं हुआ अहसास...-Vidya Balan did not feel the ...

तब विद्या बालन को नहीं हुआ अहसास...

तब विद्या बालन को नहीं हुआ अहसास...नई दिल्ली : पिछले साल मार्च में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कहानी’ में आखिरी बार नजर आने वाली विद्या बालन ने कहा है कि उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ कि वह 15 महीनों तक बड़े पर्दे से दूर रही हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘घनचक्कर’ के जरिए अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

विद्या ने एक साक्षात्कार में कहा कि ‘कहानी’ फिल्म प्रदर्शित होने के 15 महीने के अंतराल के बाद मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि मैं इतने लंबे समय तक दूर रही हूं। लेकिन यह एक लंबा अंतराल नहीं है, मैं कुछ काम कर रही थी। ‘कहानी’ के बाद मैंने ‘घनचक्कर’ की तैयारी शुरू कर दी, शादी की। मैंने एक महीने की छुट्टी ली। तब मैंने ‘शादी के साइड इफेक्ट’ शुरू की। तब मैं कान महोत्सव गयी। पिछले 15 महीनों के दौरान मैंने यह सब काम किया है।

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घनचक्कर’ में विद्या के साथ इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। इमरान ने फिल्म में विद्या के पति का किरदार निभाया है। रोमांच से भरपूर इस फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और विद्या के पति सिद्धार्थ राय कपूर ने किया है ।

विद्या ने कहा कि पंजाबी घरेलू महिला की भूमिका को जीवंत करना आसान नहीं था। इस भूमिका के लिए मैंने काम करना बंद कर दिया था। मैंने कुछ दिन पहले फिल्म देखी है और वास्तव में मैं बहुत खुश हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 13:25

comments powered by Disqus