तमन्ना बोलीं-`हिम्मतवाला` नाम भले ही पुराना, पर इसमें है काफी कुछ नया

तमन्ना बोलीं-`हिम्मतवाला` नाम भले ही पुराना, पर इसमें है काफी कुछ नया

तमन्ना बोलीं-`हिम्मतवाला` नाम भले ही पुराना, पर इसमें है काफी कुछ नयामुंबई: दक्षिण भारत की फिल्मों से बॉलीवुड में आने वाली अभिनेत्री तमन्ना का कहना है कि उनकी फिल्म `हिम्मतवाला` को भले ही वर्ष 1983 में आई इसी नाम की मूल फिल्म का दूसरा संस्करण कहा जा रहा हो, लेकिन यह मूल फिल्म की पूरी तरह नकल नहीं है, क्योंकि फिल्म निर्देशक साजिद खान ने फिल्म की पटकथा में बदलाव किया है।

तमन्ना (23) ने एक साक्षात्कार में कहा कि फिल्म को भले ही `हिम्मतवाला` का रीमेक कहा जा रहा हो, लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो पता चलेगा कि साजिद ने नए सिरे से फिल्म की पटकथा लिखी है। कुछ घटनाएं हालांकि मूल फिल्म से ही ली गई हैं, लेकिन साजिद ने पात्रों को अलग ढंग से पेश किया है। तमन्ना का मानना है कि उनके दक्षिणी भारतीय फिल्मों के प्रशंसकों को शुक्रवार (29 मार्च) को रिलीज हो रही उनकी पहली हिंदी फिल्म निराश नहीं करेगी। वे इसे जरूर पंसद करेंगे। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 16:05

comments powered by Disqus