तमिल अभिनेता, निर्देशक मणिवन्नन का निधन

तमिल अभिनेता, निर्देशक मणिवन्नन का निधन

तमिल अभिनेता, निर्देशक मणिवन्नन का निधन चेन्नई : तमिल अभिनेता और निर्देशक मणिवन्नन का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपने आवास पर निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

मणिवन्नन ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत जानेमाने निर्देशक भारती राजा के सहायक के रूप में की थी। 1982 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म का निर्देशन किया।

उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया। उन्होंने अधिकतर चरित्र और कामेडियन की भूमिकाएं कीं। उनके निर्देशन में बनी 50वीं फिल्म पिछले महीने ही प्रदर्शित हुयी थी।

फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक जताया है। उनके निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 18:54

comments powered by Disqus