Last Updated: Monday, January 2, 2012, 11:10

लंदन : कॉमेडी स्टार रसेल ब्रैंड को अपनी पत्नी केटी पैरी को तलाक देने पर दो करोड़ पाउंड मिल सकते हैं। करीब 14 महीनों तक शादी के बंधन में रहने के बाद रसेल ने पैरी को तलाक देने के लिए आवेदन किया है।
डेली मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार कैलिफोर्निया के नियमों के मुताबिक तलाक के बाद दोनों की संपत्ति का बंटवारा किया जाना है। खबर है कि कैटी पैरी के पास समय साढ़े चार करोड़ पाउंड की संपत्ति है वहीं ब्रैंड के पास करीब एक करोड़ पाउंड की संपत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 17:00