Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 16:10

मुंबई : फिल्म `चमेली` में यौन कर्मी की भूमिका में नजर आई करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म `तलाश` में एक बार फिर ऐसी ही भूमिका में नजर आएंगी। उनका कहना है कि इस फिल्म में उनका किरदार अब तक का सबसे संवेदनशील और दमदार है।
करीना ने बताया कि मैं एक वेश्या की भूमिका निभा रही हूं। फिल्म में मेरा किरदार बहुत गहराई वाला है। मुझे उम्मीद है कि मैंने फिल्म में संवेदनशील किरदार निभाया है। मैं समझती हूं कि यह मेरे द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे संवेदनशील किरदार है।
करीना का कहना है कि उनकी `चमेली` की भूमिका की तुलना `तलाश` की भूमिका से नहीं की जा सकती। इस फिल्म में वह आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि `चमेली` में मेरा किरदार पूरी तरह अलग था, मेरी भाषा, हाव-भाव और पोशाक बिल्कुल अलग थी। लेकिन इस बार सिर से लेकर पांव तक केवल प्रदर्शन है और हर चीज अलग है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:10