तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी-IN PICS: Shweta Tiwari ties the knot with fiancé Abhinav Kohli

तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी

तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री स्वेता तिवारी ने अपने मित्र अभिनव कोहली के साथ साढ़े तीन से चल रहे अपने रिलेशनशिप को अंततः रिश्ते में बदल दिया। स्वेता ने अभिनव कोहली से 13 जुलाई 2013 को शादी कर ली।तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी

स्वेता तिवारी ने इससे पहले राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन दोनों में लंबे समय तक मतभेद रहने और राजा के अभद्र व्यवहार के कारण स्वेता ने तलाक ले लिया। राजा से शादी के बाद स्वेता को एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। कोर्ट के आदेशानुसार बेटी स्वेता के पास रहती है। तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी
अभिनव और श्वेता के संगीत और हल्दी के रस्म में उनके सेलिब्रिटी दोस्तों और शुभचिंतकों ने भाग लिया। कॉमेडियन भारती और जयति भाटिया ने रस्म के दौरान कुछ गानों पर डांस किया। इस रस्म में शामिल होने वालों मशहूर चेहरों में इंद्रानेल, बरखा बिष्ट, उर्वशी ढोलकिया और करनवीर बोहरा शामिल थे। तस्वीरों में देखिए श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी
दुल्हन शादी से पहले के रस्म में अलंकृत नीले और गुलाबी अनारकली पहनी थी। लेकिन शादी समारोह में गहरे हरे और लाल रंग का लहंगा पहनी थी। जबकि दूल्हा, संगीत में काले रंग की शेरवानी और शादी में सफेद रंग का ड्रेस पहना। तस्वीरों से पता चलता है कि इस अवसर पर कपल बहुत खुश थे।
स्वेता और अभिनव को आनंदित विवाहित जीवन के लिए बहुत-बहुत बधाई।
(तस्वीर सौजन्य: Pinkvilla)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:39

comments powered by Disqus