तस्वीर लेने पर बिदके सलमान, प्रशंसक का मोबाइल छीनकर फेंका| Salman Khan, Salman Khan angry, Dilip Kumar, Lilavati Hospital, fan

तस्वीर लेने पर बिदके सलमान खान, प्रशंसक का मोबाइल छीनकर फेंका

तस्वीर लेने पर बिदके सलमान खान, प्रशंसक का मोबाइल छीनकर फेंकाज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने सोमवार को अपने एक फैन के साथ बदसलूकी की। प्रशंसक अपने मोबाइल फोन से सलमान की तस्वीर ले रहा था जिस पर सलमान नाराज हो गए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक सलमान खान शाम करीब चार बजे बीमार दिलीप कुमार को देखने बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल आए थे। लेकिन अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ देखकर उन्होंने बचना चाहा और रास्ता बदलकर अपनी कार से जाने लगे।

तभी एक प्रशंसक ने उनकी तस्वीर लेनी शुरू कर दी। इस पर सलमान नाराज हो गए और प्रशंसक को अपनी कार के पास बुलाया। फिर उसका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया।

सलमान खान वैसे तो अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं लेकिन आज उनका अड़ियल रवैया एक बार फिर देखने को मिला। सलमान के इस व्यवहार से उनके प्रशंसक को काफी दुख हुआ।

First Published: Monday, September 16, 2013, 16:30

comments powered by Disqus