Last Updated: Monday, November 14, 2011, 09:17
लंदन : अभिनेता ब्रैड पिट ने कहा है कि हालीवुड में उनकी प्रमुख भूमिका अब कुछ ही दिन के लिए बची है क्योंकि वह 50 साल का होने पर अभिनय कैरियर को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं।
संगिनी ऐंजेलिना जोली के साथ छह बच्चों का पालन पोषण कर रहे 47 वर्षीय पिट ने कहा कि अभिनय छोड़ने के बाद वह निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं । डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा कि मैं और तीन साल काम करूंगा। अभिनेता ने कहा कि जिंदगी में उनकी पहली प्राथमिकता हमेशा शांति रही है क्योंकि खुशी का पैमाना कम ज्यादा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि खुशी को बढ़ा चढ़ाकर बयान किया जाता है। कई बार आप खुश होते हैं और कई बार नहीं। खुश रहने के लिए भारी दबाव रहता है। मुझे पता है कि कई बार मैं खुश रहूंगा और कई बार नहीं। लेकिन शांति मेरे लिए सबसे बड़ा मकसद है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 14:47