Last Updated: Monday, January 14, 2013, 08:40

लंदन : पूर्व मॉडल केटी प्राइज तीसरी बार विवाह करने जा रही हैं।
सन ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि केटी ने भवन निर्माता और स्ट्राइपर कायरेन हेलर से विवाह करने का फैसला किया है।
25 वर्षीय कायरेन और 35 वर्षीय केटी ने घोषणा की कि वह तीन सप्ताह से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं।
केटी प्राइज ने कायरेन के बारे में कहा कि वह सामान्य लड़का है और मुझे लगता है कि उसके साथ मैं विवाह कर सुखी रह सकती हूं। उन्होंने बताया कि कायरेन ने क्रिसमस के दौरान उनके साथ एक रोमांटिक डिनर किया और उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। केटी को लगता है कि कायरेन के रूप में उन्हें एक अच्छा जीवनसाथी मिल ही गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 08:40