Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 12:06
लॉस एंजिलिस : पीटर जैकसन की हॉबिट तिकड़ी की अंतिम फिल्म जुलाई 2014 में रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम आधिकारिक रूप से ‘‘द हॉबिट : देयर एंड बैक अगेन’’ रखा गया है।
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म के दूसरे संस्करण ‘‘द हॉबिट : डेजोलेशन ऑफ स्मॉग’’ के रिलीज के सात महीने बाद इस फिल्म का काम शुरू कर दिया गया था। इस फिल्म के भी दो साल के अंदर बनने की संभावना है।
वार्नर ब्रदर्स के घरेलू वितरण के प्रमुख डैन फेलमैन ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि दूसरी और तीसरी फिल्म के बीच बहुत कम समय का अंतर हो। जुलाई में इसका प्रदर्शन न केवल गर्मी का बेहतर आनंद देगा बल्कि प्रशंसकों को भी इस साहसिक कथानक के अंतिम संस्करण को देखने के लिए काफी कम समय में इंतजार करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 12:06