Last Updated: Monday, July 9, 2012, 17:06

लंदन: स्लमडॉग मिलेयनेयर से चर्चित हुईं फ्रीडा पिंटो का कहना है कि अपनी नयी फिल्म ‘तृष्णा’ की शूटिंग करके वह बहुत कमजोर महसूस करती है क्योंकि इसने उनके भीतर से सबकुछ निचोड़ लिया।
कांटैक्ट म्यूजिक के मुताबिक 27 साल की फ्रीडा इस फिल्म में नाममात्र की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई है।
फ्रीडा ने कहा, ‘कभी-कभी मैं यह महसूस करती हूं कि इस फिल्म ने मेरे भीतर से सबकुछ निचोड़ लिया है। मुझमें कुछ नहीं बचा है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 17:06