Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 16:03

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन के बाद उनके परिवार के साथ अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार साथ दे रहा है। राजेश खन्ना के निधन के एक हफ्ते हो गए लेकिन अमिताभ हर कदम पर उनके परिवार के साथ है।
राजेश की पत्नी डिंपल कपाड़िया के करीबी माना जाने वाला बच्चन परिवार इस दुख की घड़ी में लगातार उनके साथ बना हुआ है। बच्चन परिवार ने कई बार उनके घर जाकर उन्हें सांत्वना दी है और उनका हाल-चाल लिया है।
पिछले शनिवार को अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ खन्ना परिवार से मिलने राजेश के बंगले आशीर्वाद गए। बच्चन परिवार राजेश खन्ना के परिवार के लिए तेरहवीं तक खाना भी भेजेगा। हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक परिवार के किसी सदस्य की मौत होने पर 13 दिनों तक घर में खाना नहीं पकाया जाता।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि अनुष्ठान खत्म हो चुका है। हमारे घर से डिंपल के लिए खाना भेजा गया, जिन्होंने तेरहवीं तक आशीर्वाद में ही रहने का फैसला किया है।
राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई को हुआ था। बुधवार यानी 25 जुलाई को उनकी अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी।
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 16:03