...तो इतिहास बना देंगी करीना - Zee News हिंदी

...तो इतिहास बना देंगी करीना

नई दिल्ली : दिवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'रा.वन' की अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि उनकी फिल्मों में आपस में ही ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की प्रतियोगिता छिड़ी हुई है।

 

करीना की तीन फिल्में, ‘थ्री इडियट्स’, ‘गोलमाल-3’ और ‘बॉडीगार्ड’ इससे पहले 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं और ‘रा.वन’ के भी इस कड़ी में जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो करीना इतिहास रच देंगी क्योंकि यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री होंगी।

 

इससे उत्साहित करीना ने कहा, ‘‘मैं ‘रा.वन’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरी फिल्में आपस में ही प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।’’ ईद के मोके पर रिलीज हुई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ने बाक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। ‘रा.वन’ दीवाली के अवसर पर बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है, इसलिए उम्मीद है कि यह भी बंपर कमाई करेगी।

 

फिल्मों की सफलता पर करीना ने कहा, ‘इस फिल्म इंडस्ट्री में आपकी सफलता पिछली फिल्म की सफलता के साथ याद रखी जाती है। बॉलीवुड में केवल मनोरंजन बिकता है जिसे हम बदल नहीं सकते। हमें इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए बल्कि इसका संतुलन बनाए रखना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 15:42

comments powered by Disqus