तो क्या गायिका मिली साइरस गांजा पी रही थी?

तो क्या गायिका मिली साइरस गांजा पी रही थी?

तो क्या गायिका मिली साइरस गांजा पी रही थी? लास एंजिलिस : गायिका मिली साइरस को यहां अपने होटल की बालकनी में सिगरेट जैसी कोई संदिग्ध चीज पीते देखा गया। 20 वर्षीय गायिका अपने किसी दोस्त के साथ बालकनी में बैठी थी और उसी समय उसकी जो तस्वीर खींची गई उसमें उसे गांजा जैसी चीज पीते देखा गया है। राडार ऑनलाइन ने यह खबर दी है।

बताया जा रहा है कि जब सारइस गोलाकार ढंग से बनाई गयी किसी संदिग्ध सिगरेट जैसी चीज को पी रही थी तो उसकी आंखें काफी फैली हुई दिख रही थीं जैसा कि गांजे का दम लगाते हुए होता है। गवाहों का दावा है कि उसकी उंगली में उसकी सगाई की अंगूठी भी नहीं थी। इससे ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि लियाम हैम्सवर्थ के साथ उसका संबंध टूट चुका है। उसके प्रशंसकों ने ट्विटर पर अपनी स्टार के लिए चिंता जाहिर की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 10:25

comments powered by Disqus