Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 11:26
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में फिर नया मोड़ आ गया है। जिया के घर से बरामद छह पेज का सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के पास से मिले जिया के लेटर से मैच नहीं खाता है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर जिया खान द्वारा लिखित छह पेज के विदाई नोट की प्रामाणिकता के बारे में संदेह हो गया है
25 वर्षीय अभिनेत्री जिया ने 2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म निःशब्द से अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में इंट्री की थी। जिसने तीन जून को जुहू में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके बाद जिया की मां राबिया खान और बहन ने जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार की वजह को सुसाइड का कारण बताया। इस बीच सूरज पंचोली की मां जरीना बहाव अपने बेटे की गिरफ्तारी के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताया।

जिया के खुदकुशी करने के बाद, 6 पेज का सुसाइड नोट अभिनेत्री के घर से मिला था। सुसाइड नोट में ब्वॉयफ्रेंड पर भावनात्मक और शारीरिक यातना का आरोप लगाया गया। नोट में इस साल कुछ महीने पहले गर्भपात करने का भी जिक्र था। इसके बाद सूरज पंचोली के घर से पांच लव लेटर मिला। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पांचों लव लेटर को जिया के 6 पेज के सुसाइड नोट से मैच कराया गया परन्तु दोनों की लिखावट अंतर पाया गया।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने अखबार को बताया, अगर आप जिया के सुसाइड नोट और सूरज पंचोली के घर पर पाए गए लव लेटर को देखेंगे तो निश्चतरूप से ठीक तरह से मैच नहीं खा रहा है। हालांकि दावे के साथ अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। हम फोरेंसिक विशेषज्ञों से इसकी जांच करा रहे हैं।
(पहले लेटर जिया खान के घर पर मिला, उसके बाद सूरज पंचोली के घर पर मिला)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 10:35