Last Updated: Friday, January 18, 2013, 18:52

लंदन : माइकल जैक्सन के पूर्व त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर ने अपने फेसबुक पोस्ट में इशारों में खुद को पॉप स्टार के बेटे प्रिंस का जैविक पिता बताया है।
हाल के दिनों में दिवालियापन और वित्तीय संकट से जूझ रहे डॉक्टर अर्नी क्लेन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रिंस की एक तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर की तुलना करते हुए एक कैप्शन डाला है।
डेली मेल की खबर के अनुसार क्लेन ने 15 साल के प्रिंस माइकल की तस्वीर के नीचे अपनी पुरानी तस्वीर डालते हुए कैप्शन में ‘हूं’ लिखा है।
इस तस्वीर से उन लोगों की बातों को बल मिला है जो कहते आए हैं कि क्लेन ने दिवंगत पॉप स्टार को पिता बनाने के लिए अपने शुक्राणु दान किए थे।
2009 में जैक्सन का निधन हो गया था। पूर्व पत्नी डेबी रोव से उनके दो बच्चे बेटा प्रिंस और बेटी पेरिस हैं। रोव पूर्व में क्लेन की सहायिका के तौर पर काम कर चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 18:52