...तो टाइटेनिक में बच सकता था नायक!

...तो टाइटेनिक में बच सकता था नायक!

लंदन : एक नए शोध से पता चला है कि जैक (लियानार्डो डिकैप्रियो) को ‘टाइटैनिक’ में बचाया जा सकता था अगर वह लकड़ी की उस बड़ी तख्ती पर सवार हो जाता जिस पर रोज (केट विन्सलेट) चिपकी हुई थीं। डेली मेल ने खबर दी है कि अमेरिका के एक टेलीविजन ने कई परीक्षण किए जिसमें दिखाया गया कि डिकैप्रियो के चरित्र को दुर्घटना में बचाया जा सकता था अगर रोज अपना जीवनरक्षक जैकेट हटा कर उसे राफ्ट के अंदर लगा देतीं।

डिस्कवरी चैनल के ‘मिथबस्टर्स’ में 1912 में डूबे टाइटैनिक की जोखिम भरी स्थितियों को हाइपोथर्मिया परीक्षण के माध्यम से दर्शाया गया जिसमें पता चला कि जैक अगर तख्ती पर चढ़ गया होता तो सर्दी की स्थितियों से वह बच सकता था।

वर्ष 1997 की फिल्म में दिखाया गया कि जैक ठंडे पानी के अंदर रहता है जबकि रोज जहाज के टूटे हुए टुकड़े से चिपक जाती है । जैक इसलिए टुकड़े से नहीं चिपकता कि लकड़ी की तख्ती पलट सकती थी। ऑस्कर विजेता फिल्म में जैक की मौत हो जाती है जबकि रोज को बचा लिया जाता है। ‘टाइटेनिक’ के निर्देशक जेम्स कैमरन ने ‘मिथबस्टर्स’ से कहा कि उनका मानना है कि लकड़ी का टुकड़ा जैक और रोज दोनों का वजन उठाने में सक्षम नहीं होता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:15

comments powered by Disqus