...तो होली के धमाल से दूर रहेंगे ऋतिक रोशन

...तो होली के धमाल से दूर रहेंगे ऋतिक रोशन

...तो होली के धमाल से दूर रहेंगे ऋतिक रोशन नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने महाराष्ट्र में पानी के संकट को देखते हुए होली समारोह से दूर रहने का फैसला लिया है। 39 वर्षीय ऋतिक होली समारोह में हिस्सा लेकर पानी बर्बाद नहीं करेंगे।

एक सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ऋतिक इस बार होली नहीं खेलेंगे। पारंपरिक रिवाज के अनुसार वे गुलाल का केवल एक शगुन टीका लगाएंगे। उन्होंने गुलाल का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करने भी निर्णय लिया है, क्योंकि इसकों धोने में ज्यादा पानी खर्च करना पड़ेगा।

सूत्र ने कहा कि ऋतिक की तरह रोशन परिवार के अन्य सदस्यों ने भी होली समारोह को छोटे स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। परिवार के सदस्य सुबह में हाने वाली पूजा में हिस्सा लेने के अलावा कुछ समय एक साथ बिताएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 18:41

comments powered by Disqus