तौरानी ने खरीदे दक्षिण की तीन फिल्मों के अधिकार

तौरानी ने खरीदे दक्षिण की तीन फिल्मों के अधिकार

तौरानी ने खरीदे दक्षिण की तीन फिल्मों के अधिकारमुंबई : फिल्म निर्माता कुमार तौरानी ने तेलुगु की तीन हिट फिल्मों ‘आर्या’, ‘शौर्यम’ और ‘डान सीनू’ के अधिकार खरीद लिए हैं ताकि बाक्स आफिस पर बेहद सफल दक्षिण की इन फिल्मों के बालीवुड रीमेक बनाकर अच्छी खासी कमाई की जा सके ।

तौरानी ने कहा ,‘हमने (टिप्स कंपनी ने ) दक्षिण की इन तीनों हिट फिल्मों के अधिकार खरीद लिए हैं । इन सभी फिल्मों ने बाक्स आफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों ने इन्हें बेहद पसंद किया था । इसलिए हम इनका बालीवुड रीमेक बनाने पर विचार कर रहे हैं ।’

उन्होंने कहा ,‘हम एक साल में पांच फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं । इन पांच फिल्मों में से कम से कम एक रीमेक होगी लेकिन इन रीमेक के अलावा हमारे पास बिल्कुल मौलिक कहानियां भी हैं ।’

उन्होंने कहा ,‘हम तब तक इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते जबतक चीजों की पुष्टि नहीं हो जाती । ’ हालांकि इस बारे में हवा में कुछ खबरें हैं जिनके अनुसार डान सीनू के रीमेक में मुख्य किरदार सैफ अली खान या अक्षय कुमार निभा सकते हैं ।

इस बीच तौरानी अपनी अगली फिल्मों ‘रेस टू’ ,‘जयंतभाई की लव स्टोरी’ तथा एक अनाम फिल्म और राजकुमार संतोषी की ‘फटा पोस्टर निकला हीरो ’की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं । अनाम फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 11:16

comments powered by Disqus