Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:10
ज़ी न्यूज ब्यूरो कोलकाता : अभिनेता शाहरूख खान का बॉलीवुड के निर्देशक शिरीष कुंदर के साथ हुआ विवाद उनके लिए चिंता का कारण बन गया है। शाहरुख ने अब तक इस मसले पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है और इस बारे में सवाल पूछे जाने पर वह पल्ला झाड़ते नजर आए हैं।
लेकिन बुधवार को कोलकाता में जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो पहले तो वह इस सवाल का जवाब सफाई से टाल गए लेकिन उसके बाद उन्होंने कहा कि मीडिया में बहुत सी खबरें आती हैं लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि व्यक्तिगत जीवन में ताक-झांक की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए। मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसी-वैसी बात हो और वे उसे टीवी पर देखें।
गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर के साथ शाहरुख खान की सोमवार को मुंबई में एक पार्टी के दौरान मारपीट हुई थी। जुहू में हुई इस पार्टी में कुंदर ने शाहरुख की फिल्म रा-वन के फ्लॉप होने पर मजाक किया था, जो शाहरुख को अखर गया। इस मारपीट की घटना के बाद शाहरुख खान ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
First Published: Thursday, February 2, 2012, 11:57