Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 11:23
गुड़गांव. अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘दबंग’ के पुरस्कार जीतने का सिलसिला अब तक जारी है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी इस फिल्म को वैश्विक भारतीय संगीत पुरस्कार (गीमा) समारोह में छह पुरस्कार मिले हैं.
गुरुवार रात गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में यह समारोह आयोजित हुआ जिसमें ‘मुन्नी बदनाम’ गीत के लिए ममता शर्मा को संगीत की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायिका का पुरस्कार मिला. इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार साजिद-वाजिद और ललित पंडित को मिला.
फिल्म दबंग को तकनीकी क्षेत्र में भी कुछ पुरस्कार मिले. संदीप शिरोड़कर को सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत, एरिक पिल्लई को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर-फिल्म एलबम और लेजली फर्नाडीज को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर-थियेटर मिक्स का पुरस्कार मिला.
इन पुरस्कारों में मिलन लूथरिया की ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई’ ने ‘दबंग’ को कड़ी टक्कर दी. ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई’ को चार पुरस्कार मिले. इनमें ‘पी लूं... गीत को सर्वश्रेष्ठ फिल्मी गीत का पुरस्कार मिला. इसी गीत के लिए मोहित चौहान को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला और इशार्द कामिल को सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, September 24, 2011, 16:53