Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 21:00

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सलमान खान की फिल्म दबंग-2 के एक गाने से कुछ ‘अश्लील’ शब्दों को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सेंसर बोर्ड को इसकी जांच पड़ताल करने और तीन हफ्ते के अंदर कोई फैसला करने को कहा। यह फिल्म कल रिलीज होने जा रही है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह और न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता की खंडपीठ ने श्याम बिहारी वर्मा द्वारा दायर की गई एक याचिका पर यह आदेश दिया।
याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है और इस गाने के बोल को लेकर चिंतित है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गाने के कुछ शब्द अश्लील हैं और एक स5य समाज में मुक्त रूप से इस्तेमाल नहीं किये जा सकते।
बहरहाल, अदालत ने जनहित याचिका का निपटारा करते हुए स्पष्ट कर दिया कि यदि वह (याचिकाकर्ता) सेंसर बोर्ड को कोई अर्जी देते हैं तो इस सिलसिले में तीन हफ्ते के अंदर कोई फैसला किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 21:00