Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 15:35
मुंबई: अपनी फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ के प्रदर्शन से ठीक पहले अभिनेता तुषार कपूर का मानना है कि इस श्रृखंला की पहली फिल्म अपने समय से पहले की थी वहीं आज के दर्शकों को वयस्क कामेडी देखने में कोई झिझक नहीं है ।
वयस्क कामेडी फिल्म कही जा रही ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ 27 जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी । यह वर्ष 2005 में आई फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ का सिक्वल है ।
तुषार ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि पहली फिल्म समय से पहले आ गई थी । लेकिन अब दर्शक इस तरह की फिल्म के लिये तैयार हैं । हालांकि उस समय यह फिल्म हिट हुई थी फिर अगर पारिवारिक दर्शक आते तो यह फिल्म और अच्छा व्यवसाय करती । उसके बाद से समाज बदल गया है ।’
उन्होंने कहा, ‘परिवार बदल गये हैं । वे मजे लेना चाहते हैं । इस प्रकार की विधा कूल मानी जाने लगी है और दर्शकों में इस फिल्म को देखने को लेकर कोई झिझक नहीं है । इस फिल्म के लिये हमारे दर्शक बढ़ गये हैं ।’ तुषार इस बात से खुश हैं कि इस प्रकार की कोई फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ के बाद नहीं आई है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:35