Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 22:50

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
12 वर्षीय बेटी सुहाना के पिता शाहरूख ने कहा, ‘मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मैं इस समाज और संस्कृति का हिस्सा हूं। मुझे इस बात का अत्यधिक दुख है कि मैं एक पुरूष हूं। मैं वादा करता हूं कि आपके लिए लड़ाई जारी रखूंगा। मैं महिलाओं का सम्मान करूंगा ताकि मैं अपनी बेटी का सम्मान हासिल कर सकूं।’
उल्लेखनीय है कि पीड़िता की हालत खराब होने के बाद उसे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था। गत 16 दिसंबर की रात को दक्षिणी दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया गया था । अभिनेता ने कहा, ‘हम आपको बचा नहीं सके लेकिन आपने बहुत दमदार तरीके से अपनी बात रखी है। आप एक साहसी लड़की हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 22:50