दारा सिह की हालत नाजुक, किडनी में आई खराबी

दारा सिह की हालत नाजुक, किडनी में आई खराबी

दारा सिह की हालत नाजुक, किडनी में आई खराबी
मुंबई : जीवन रक्षक उपकरणों पर रखे गए पूर्व पहलवान और फिल्म अभिनेता दारा सिह की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है। कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी राम नारायण ने मंगलवार बताया कि उनकी स्थिति अभी भी नाजुक है। 84 साल के दारा सिह को ह्रदय सम्बन्धी परेशानी के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनके गुर्दों में भी खराबी आ गई है।

दुनिया भर में अपनी पहलवानी के लिए मशहूर रहे दारा सिह को रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से भी नवाजा गया है। 1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ` वतन से दूर`, `दादा`, `रुस्तम-ए-बगदाद`, `शेर दिल`, `सिकंदर -ए-आजम`, `राका`, `मेरा नाम जोकर`, `मर्द` और `धरम-करम` जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक `रामायण` में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 13:22

comments powered by Disqus