Last Updated: Monday, September 16, 2013, 17:20

मुंबई : सांस लेने में तकलीफ के बाद रविवार रात यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
उनकी पत्नी सायरा बानो ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी स्थिति स्थिर है और हम प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी तबीयत जल्द ठीक हो। इस महीने की 13 वीं तारीख को उन्हें एक दिन के लिए वायरल फीवर हुआ था और उन्हें थोड़ी बेचैनी महसूस हुई। हमने उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। फिलहाल वह बिल्कुल होश में हैं। चौदह साल पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।’
दिलीप कुमार (90) को रविवार रात नौ बजे उपनगरीय बांद्रा इलाके के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा, ‘वह हृदयचिकित्सक की देखभाल में हैं। उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें आईसीयू में केवल निगरानी के लिए रखा गया है।’
आज सुबह लीलावती अस्पताल गए महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नसीम खान ने कहा कि अभिनेता की हालत स्थितर है।
उन्होंने कहा, ‘मैं दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो से मिला जिन्होंने मुझे बताया कि वह दो दिनों तक निगरानी में रहेगे।’ मुम्बई उपनगरीय इलाके के प्रभारी खान ने कहा कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी सायरा बानो से बातचीत की है और बीमार अभिनेता का हालचाल जाना।
दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 1991 में पदम भूषण और 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह वर्ष 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 11:37