दिलीप कुमार पर गलत ट्वीट के लिए अनुराग ने माफी मांगी

दिलीप कुमार पर गलत ट्वीट के लिए अनुराग ने माफी मांगी

दिलीप कुमार पर गलत ट्वीट के लिए अनुराग ने माफी मांगीमुंबई : फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में ट्विटर पर गलत पोस्ट डालने के लिए माफी मांगी है।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक कश्यप ने इससे पहले ट्विटर पर गलती से 90 वर्षीय दिलीप कुमार के निधन से संबंधित शोक संदेश डाल दिया था। लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए पोस्ट हटा दिया। कश्यप ने कहा कि उन्हें फोन पर कुमार के निधन से संबंधित मैसेज मिले थे जिस वजह से उन्होंने यह पोस्ट डाला।

कश्यप ने ट्विटर पर नए पोस्ट में लिखा, ‘दिलीप साहब से संबंधित ट्वीट (पोस्ट) के लिए माफी मांगता हूं। मुझे लगातार एक के बाद एक तीन मैसेज मिले जिसकी वजह से मैं घबरा गया। वह ठीक हैं और यह खबर सही नहीं थी।’ दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू ने बताया कि दिलीप कुमार का स्वस्थ्य बेहतर हो रहा है लेकिन उन्हें बहुत आराम की जरूरत है।

सायरा बानू ने कहा, ‘उन्हें तकलीफ से उबरना है और इसमें कुछ समय लगेगा। लेकिन वह बेहतर हो रहे हैं। आज सुबह वह उठे और चाय पी। उन्हें आराम की जरूरत है। मैं सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा करती हूं और गुजारिश करती हूं कि वह दुआएं देना जारी रखें।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 13:54

comments powered by Disqus