दिलीप साहब मेरे लिए सबसे बड़े उपहार: सायरा

दिलीप साहब मेरे लिए सबसे बड़े उपहार: सायरा

दिलीप साहब मेरे लिए सबसे बड़े उपहार: सायरा
मुंबई : बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो का मानना है कि दिलीप कुमार उनके जीवन के सबसे बड़े उपहार हैं। सायरा गुरुवार को 68 वर्ष की हो गईं। उन्होंने कहा कि वह दिलीप कुमार जैसा जीवनसाथी पाकर अति प्रसन्न हैं। यह पूछे जाने पर कि दिलीप कुमार ने जन्मदिन के मौके पर क्या उपहार दिया तो, सायरा ने कहा कि दिलीप साहब ने 46 वर्ष पहले खुद को मुझे उपहार में दे दिया था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।

सायरा ने कहा कि हर सुबह जब मैं उन्हें मुस्कराते हुए देखती हूं तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। `शागिर्द`, `पड़ोसन`, `जंगली` और `पूरब एवं पश्चिम` जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुकीं सायरा ने कहा कि वह इस बात से खुशहैं कि लोगों को अभी भी उनका जन्मदिन याद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 20:32

comments powered by Disqus