दिल्ली गैंगरेप: नाट्य रुपांतरण वाली फिल्म पर रोक

दिल्ली गैंगरेप: नाट्य रुपांतरण वाली फिल्म पर रोक

दिल्ली गैंगरेप: नाट्य रुपांतरण वाली फिल्म पर रोकज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पिछले साल 16 दिसंबर को चलती बस में दिल्ली गैंगरेप की वारदात पर नाट्य रुपांतरण के प्रसारित होने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरटेनमेंट चैनल सोनी से कहा कि वह दिल्ली गैंगरेप पर बनाए गए नाट्य रुपांतरण का चैनल पर प्रसारण नहीं करे।

सोनी चैनल पर प्रसारित होनेवाले क्राइम पेट्रोल-दस्तक कार्यक्रम में दिल्ली गैंगरेप पर बनाए गए नाट्य रुपांतरण का प्रसारण किया जाना था। इस शो के होस्ट अनूप सोनी हैं और दिल्ली गैंगरेप पर दो एपिसोड (नाट्य रुपांतरण) का प्रसारण आज और कल (11 और 12 जनवरी) को किया जाना था। लेकिन मंत्रालय ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी और अब इसका चैनल पर प्रसारण नहीं होगा।

गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर को नई दिल्ली में चलती बस में एक पारा-मेडिकल छात्रा के साथ बर्बरतापूर्ण गैंगरेप किया गया था। इलाज के दौरान छात्रा की सिंगापुर के माउंट एलिजाबेश अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और इस शर्मनाक वारदात के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुआ।

First Published: Friday, January 11, 2013, 13:27

comments powered by Disqus