Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 16:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक बार फिर शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन मिलकर धमाल मचाएंगे। शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म `जब तक है जान` 13 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।
लिहाजा फिल्म की पब्लिसिटी के लिए शाहरूख खान ने बिग बी की सोहबत में हाट सीट पर बैठना मुनासिब समझा। शाहरुख इससे पहले भी केबीसी की हाट सीट पर बैठकर धमाल मचा चुके हैं।
इस बार दिवाली के मौके पर हाट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख और कैटरीना बैठेंगे। दोनों बिग बी के सवालों का जवाब देंगे। अपनी फिल्म `जब तक है जान` के बारे में भी बीच-बीच में बताते रहेंगे। इस दौरान मजाक और मौज मस्ती का सिलसिला भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसी दौरान अमिताभ के साथ कैटरीना और शाहरूख डांस का जलवा दिखाते भी नजर आएंगे।
इस शो से उत्साहित शाहरुख ने ट्वीट किया है - खूब मौज मस्ती हुई ...अमित जी के बारे में सोच रहा हूं। इस तरह की चीजों से दोनों पक्ष को फायदा होता है। एक तरफ फिल्म का प्रचार-प्रसार होता है और दूसरी तरफ शो की टीआरपी भी बढती है जिसका सीधा फायदा चैनल को होती है।
First Published: Thursday, October 18, 2012, 14:31