दिव्या भारती पर फिल्म नहीं: विक्रम संधु - Zee News हिंदी

दिव्या भारती पर फिल्म नहीं: विक्रम संधु

मुम्बई : अपनी पहली फिल्म ‘ड्रीम’ के साथ निर्माता निर्देशक के रूप में किस्मत आजमाने जा रहे विक्रम संधु का कहना है कि उनकी फिल्म 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाने वाली बॉलीवुड अदाकारा दिव्या भारती से प्रेरित नहीं है।

 

ऐसी चर्चा है कि संधु इस दिवंगत अदाकारा के जीवन और 1990 के दशक में उनकी दुखद मौत के इर्द गिर्द की परिस्थितियों को लेकर फिल्म बना रहे हैं ।

 

संधु ने कहा, ‘मैं सीधे यह नहीं कह रहा कि मैं दिव्या भारती पर फिल्म बना रहा हूं । यह एक युवा अभिनेत्री के बारे में है जो फिल्म जगत में आई..वह यहां कुछ समय रही, सनसनी पैदा की, प्रसिद्धि हासिल की, जिसने हर किसी के दिल को जीता। बहुत सी चीजें हैं जो अभिनेत्री की जिन्दगी में होती हैं । मेरी फिल्म एक युवा लड़की और फिल्मी दुनिया में उसके सफर पर आधारित है जो रातोंरात स्टार बन जाती है । यह किसी पर आधारित नहीं है । मैंने एक काल्पनिक चरित्र पैदा किया है।’

 

यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्म की नायिका की अंत में मौत हो जाती है, संधु ने कहा, ‘मैं यह फिल्म में दिखाउंगा, मैं अभी किसी चीज का खुलासा नहीं करना चाहता।’ संधु ने हालांकि यह कहने में संयम बरता कि फिल्म दिव्या के जीवन पर आधारित है, लेकिन प्रतीत होता है कि इसमें दिव्या के जीवन से जुड़ी चीजें हैं।

 

दिव्या ने फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘बोबिली राजा’ (1990) से की थी । दक्षिण में कई हिट फिल्में देने के बाद दिव्या ने ‘विश्वात्मा’ (1992) के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और गीत ‘सात समुंदर पार’ में उनकी प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 15:24

comments powered by Disqus