Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 17:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट नायिका दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी। बॉलीवुड की खबरों पर यकीन करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि जिस वक्त रणबीर और दीपिका का रोमांस चरम पर था उस वक्त वह रणबीर से शादी करना चाहती थी लेकिन यह रोमांस शादी के मकाम तक नहीं पहुंच पाया।
बॉलीवुड में ऐसी खबरें है कि यह खुलासा दीपिका ने शाहरूख खान से चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान किया। खबर है कि शाहरूख से दीपिका ने कहा कि रणबीर और उनके बीच गहरा रिश्ता था और वह उनसे शादी करना चाहती थी।
27 वर्षीय अभिनेत्री दीपिका इस वक्त रणबीर के साथ फिल्म यह जवानी है दीवानी कर रही है। यह फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के दौरान उनके और रणबीर के अफेयर की अफवाहें उड़ी थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:18