Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 21:37

लंदन : दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेलिब्रिटी की फोर्ब्स पत्रिका की सालाना सूची में लेडी गागा, स्टीवन स्पीलबर्ग और मैडोना जैसी कई मशहूर हस्तियों को पछाड़ते हुए टीवी मुगल ओपरा विनफ्रे ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है।
इस अरबपति टीवी सितारे के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जून 2012 से लेकर जून 2013 के बीच सात करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है। इस दौरान टीवी, सोशल मीडिया और प्रेस में प्रमुखता से छाए रहने का भी श्रेय उन्हें मिला है। 59 वर्षीय इससे पहले भी चार बार इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 21:37