Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 17:50
दुबई : गायक-अभिनेता फरहान अख्तर तथा संगीतकार प्रीतम दुबई में होने जा रहे एक संगीत समारोह में अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे। ‘दुबई म्यूजिक वीक’ में ‘बॉलीवुड नाइट’ नामक सत्र के दौरान अख्तर अपने रॉक बैंड फरहान लाइव के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे। यह पहला मौका होगा जब अख्तर अपने बैंड के साथ दुबई में परफार्म करेंगे।
प्रीतम भी इस समारोह में मोहित चौहान, अर्जित सिंह, हषर्दीप कौर तथा नीति मोहन जैसे गायकों के साथ जलवा बिखेरेंगे। दुबई म्यूजिक वीक 24-29 सितंबर तक होगा और इसमें पश्चिमी देशों के भी कई दिग्गज शिरकत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 17:50